Sunday , June 15 2025 11:18 AM
Home / Sports / सचिन, गावस्कर का ये रिकॉर्ड तोड़ते ही कोहली बन जाएंगे नंबर वन बल्लेबाज

सचिन, गावस्कर का ये रिकॉर्ड तोड़ते ही कोहली बन जाएंगे नंबर वन बल्लेबाज

11
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हर सीरीज में रन बरसाते जा रहे हैं। उनके बल्ले से रनों की बरसात होने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा। बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में हराकर अब विराट कंपनी की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी। अगर विराट कोहली का बल्ला यहां भी आग बरसाता रहा तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

दरअसल अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रख सके, तो वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। सचिन तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग प्वांइट्स 898 रही है। इतना ही नहीं कोहली सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ सुनील गावस्कर ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में 900 से ज्यादा अंक हासिल किये हो। सुनील गावस्कर ने साल 1979 में 916 अंक हासिल किये थे।

मौजूदा समय में आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली फिलहाल 895 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ही। स्टीव स्मिथ इस समय 937 प्वांइट्स के साथ पहले पायदान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *