Monday , February 17 2025 2:29 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान ने हस्पताल में बच्चों के साथ बिताया समय

शाहरुख खान ने हस्पताल में बच्चों के साथ बिताया समय


मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान BeMyGuest कैंपेन के सपैशल निमंत्रण पर बुलाया जाने पर इन दिनों दुबई में है। वह बेहद सफल, पुरस्कार विजेता BeMyGuest फिल्म के अगले पार्ट की तैयारी कर रहे है। जो दुबई पर्यटन द्वारा संचालित प्रचार अभियान का हिस्सा है। फिल्म ने अब तक कई सोशल मीडिया चैनलों के साथ-साथ पूरे विश्व में 65 मिलियन से अधिक views मिले है।