Friday , November 15 2024 6:44 AM
Home / News / पर्यटक को चांद के पास भेजने की योजना बना रहा है स्पेस-एक्स

पर्यटक को चांद के पास भेजने की योजना बना रहा है स्पेस-एक्स


लॉस एंजिलिसः स्पेस-एक्स ने कहा है कि वह अपने बिग फाल्कन रॉकेट (बीएफआर) के जरिए एक पर्यटक को चांद के पास भेजने की योजना बना रहा है। इस रॉकेट को लोगों को अंतरिक्ष में लेकर जाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

कंपनी ने ट्विटर पर कहा कि स्पेस-एक्स ने बीएफआर में सवार होकर चांद के पास जाने के लिए पहले निजी यात्री के साथ करार किया है। कंपनी का कहना है कि अंतरिक्ष की यात्रा करने की इच्छा रखने वाले आम लोगों का सपना पूरा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। स्पेस-एक्स ने अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। कंपनी का कहना है कि वह सोमवार को विस्तार से जानकारी देगी।