Sunday , January 19 2025 4:54 AM
Home / News / स्पैनिश पर्वतारोही ने एवरेस्ट का नया कीर्तिमान बनाया

स्पैनिश पर्वतारोही ने एवरेस्ट का नया कीर्तिमान बनाया


काठमांडू: स्पेन के पर्वतारोही किलियान जोरनेट ने रस्सियों और ऑक्सीजन की मदद के बिना माउंट एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी टीम ने दावा यह किया।

जोरनेट की टीम ने कहा कि इस स्पैनिश पर्वतारोही ने तिब्बत की तरफ बने आधार शिविर से अपना सफर तय किया और सिर्फ 26 घंटे में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे। उनकी प्रेस टीम की सदस्य लॉरा फोंट ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि किलियान ने एवरेस्ट पर पहुंचने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।’’ उन्होंने कहा कि किलियान ने एक बार के प्रयास में यह सफर तय किया और उन्होंने रस्सियों और ऑक्सीजन का इस्तेमाल नहीं किया।