Friday , June 2 2023 6:54 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सुशांत सिंह राजपूत ने ट्रांसफर किया फ्लैट, अपना घर छोड़ गर्लफ्रेंड की बिल्डिंग में हुए शिफ्ट

सुशांत सिंह राजपूत ने ट्रांसफर किया फ्लैट, अपना घर छोड़ गर्लफ्रेंड की बिल्डिंग में हुए शिफ्ट


बॉलीवुड तड़का डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती भले ही अपने आप को सिंगल कहते हैं, लेकिन उनकी पब्लिक अटेंडेंस और सीक्रेट हॉलिडेस कुछ और ही कहानी बयां करते हैं और ये नई खबर इस बात पर पक्की मुहर लगाएगी। सुशांत सिंह राजपूत अपनी बिल्डिंग (कैप्री हाइट्स) से बैग और सामान के साथ निकल कर रिया चक्रवर्ती के साथ उनके फ्लैट पहुंच गए हैं।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की बिल्डिंग के चौकीदार ने बताया कि एक्टर उनके पड़ोसियों की पार्टियों से परेशान हो जाते थे, जो लाउड म्यूजिक के साथ होती थीं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This