काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में पांच पुलिसकर्मियों सहित छह आत्मघाती हमलावर ढेर हो गए, जबकि 20 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के अब्दुल वली शाही के उप गवर्नर ने रविवार को बताया कि तालिबान विद्रोहियों ने गारदिज में अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी) के मुख्यालय के सामने वाले गेट के पास कार में विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में पास का पुलिस थाना और एक प्रशिक्षण केंद्र भी नष्ट हो गया।
शाही ने इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने और 15 के घायल होने की पुष्टि की है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ईमेल बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
–आईएएनएस