Friday , March 28 2025 8:33 PM
Home / Food / बड़ी टेस्टी है ये खट्टी-मीठी Midori Sour Cocktail

बड़ी टेस्टी है ये खट्टी-मीठी Midori Sour Cocktail


आजकल लोग ड्रिंक में भी अलग-अलग तरह के फ्लेवर पीना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए अलग तरह का मिडोरी सोर कॉकटेल लेकर आएं हैं। जो बनाने में बेहद आसान है।
सामग्री
– बर्फ के क्यूब्स
– 2 ओंस मिडोरी
– 4 ओंस खट्टा और मीठा मिक्स
– 2 ओंस स्प्राइट
– आरेंज स्लाइस
– नींबू का स्लाइस
– चेरीज(Maraschino cherries)
विधि
1. कॉकटेल शेकर में सबसे पहले बर्फ डाल दें।
2. फिर इसमें मिडोरी,खट्टा और मीठा मिक्स और स्प्राइट डालकर अच्छे से हिलाएं।
3. एक गिलास में आरेंज और नींबू का स्लाइस डालें।
4. अब गिलास में काॅकटेल का मिश्रण डालें।
5. फिर इसे चेरीज से गार्निश करके सर्व करें।