दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने किसी भी पोस्ट पर रिएक्शन देने के लिए आज ही के दिन एक साल पहले इमोजी लांच की थी। जिसमें फेसबुक ने लाइक बटन का विस्तार किया था और इसके फेसबुक यूजर्क को लव, हाहा, वाव, सैड और एंग्री जैसे विकल्प दिए गए थे।
गौरतलब है कि पहले किसी भी पोस्ट के साथ सिर्फ लाइक का विकल्प ही दिया जाता था, लेकिन विकल्प मिलने के बाद यूजर्स किसी भी पोस्ट में विचार कर अपने इमोशन व्यक्त कर सकता है।
मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर डाले गए पोस्टों पर बीते एक साल में 300 अरब प्रतिक्रियाएं आने का रिकार्ड बना है, जिसमें सबसे ज्यादा 1.79 अरब लोगों ने ‘लव’ इमोजी का इस्तेमाल किया है।
फेसबुक की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि बीते साल 2016 में क्रिसमस के दिन सबसे ज्यादा बार लव ‘प्रतिक्रिया’ का इस्तेमाल किया गया। मैक्सिको लोग सबसे ज्यादा ‘प्रतिक्रियाएं’ का इस्तेमाल करते हैं। उसके चिली, सूरिनाम और यूनान का नंबर है, जबकि अमेरिका इस सूची में आठवें स्थान पर है।