Saturday , April 20 2024 8:42 AM
Home / Sports / प्लेसिस के नाबाद शतक से द. अफ्रीका का सम्मानजनक स्कोर

प्लेसिस के नाबाद शतक से द. अफ्रीका का सम्मानजनक स्कोर

13
एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क द्वारा दिए गए शुरुआती झटकों के बाद कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। प्लेसिस के शानदार नाबाद शतक (118) की मदद से इस डे-नाइट टेस्ट में द. अफ्रीका ने पहली पारी पहले दिन 9 विकेट पर 259 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 12 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं। मैथ्यू रेनशॉ 8 और उस्मान ख्वाजा 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

प्लेसिस द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उस वक्त गलत दिखने लगा जब उसने 44 रनों पर 3 विकेट खो दिए। स्टार्क ने डीन एल्गर (5) और हेजलवुड ने हाशिम अमला (5) तथा जेपी डुमिनी (5) को चलता किया। स्टीफन कुक 40 रन बनाकर स्टार्क के शिकार बने। जेक्सन बर्ड ने तेम्बा बावुमा (8) को आउट किया और मेहमानों की आधी टीम 118 रनों में पैवेलियन के अंदर पहुंच गई।

इसके बाद प्लेसिस ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को संभाला। उन्होंने क्विंटन डी कॉक (24) के साथ छठे विकेट के लिए 32 और काइल एबॉट (17) के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। प्लेसिस ने 117 गेंदों में 14 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका एडिलेड में दूसरा तथा कुल छठा टेस्ट शतक है। वे 164 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद रहे। तबरेज शम्सी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। हेजलवुड ने 68 रनों पर 4 विकेट लिए। बर्ड और स्टार्क ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *