नई दिल्लीः भारतीय टीम के कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का उनकी पत्नी साक्षी के साथ एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में साक्षी और धोनी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। साक्षी ने धाेनी काे पीछे से पकड़ा हुअा है, जबकि चेहरे पर हाथ रखे धाेनी दूसरी तरफ देख रहे हैं।
पर्सनल लाइफ रखते है मीडिया से दूर
यह तस्वीर इस वजह से भी वायरल हाे रही है, क्याेंकि धाेनी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखते है। धोनी की पत्नी संग ऐसी तस्वीरें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। एेसे में दाेनाें की इस तस्वीर का वायरल हाेना ताे स्वाभाविक सा है और धाेनी के फैंस ताे अपने स्टार की इस तस्वीर काे देखकर बेहद खुश हाेंगे।
US टूर पर साक्षी की मस्ती
बता दें कि साक्षी धोनी ने टीम इंडिया के यूएसए टूर के दौरान अपनी कई तस्वीरें साेशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे जबरदस्त लाइक्स मिल रहे हैं। वो यहां राधिका रहाणे, रितिका सजदेह और तान्या यादव के साथ एन्जॉय कर रही थीं। लंबे समय बाद साक्षी टीम इंडिया के किसी टूर पर धोनी के साथ नजर आईं हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया यूएसए में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई थी। 27 और 28 अगस्त को हुए दो मैचों की सीरीज को वेस्ट इंडीज ने 1-0 से जीता था।