
WWE रिंग में वुमन रेसलर के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था। दरअसल, स्मैकडाउन वुमन चैम्पियनशिप से पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन हो रहा था। तभी रेसलर एलिक्सा ब्लिस पर रिंग में मौजूद दूसरी रेसलर ने अटैक कर दिया। इसके बाद रिंग में मौजूद चारों रेसलर्स के बीच फाइट शुरू हो गई। बोलते ही हुआ ऐसा…
– कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग की प्रक्रिया के दौरान स्मैकडाउन चैम्पियन रेसलर एलिक्सा ब्लिस ने कह रही थीं कि जब तक ये बेल्ट मेरे कंधे पर है, ये चैम्पियनशिप मेरी है।
– उनके ऐसा कहते ही रिंग में मौजूद दूसरी रेसलर नाओमी ने उनपर अटैक कर दिया। नाओमी ने लात मारते हुए एलिक्सा को गिरा दिया।
– इसके बाद रिंग में मौजूद एलिक्सा-मिकी जेम्स की जोड़ा और नाओमी-बेकी लिंच की जोड़ी के बीच जमकर फाइट हुई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website