Wednesday , April 23 2025 1:33 AM
Home / News / यही दुनिया से उचित हिस्सेदारी लेने का सही समय है: ट्रंप

यही दुनिया से उचित हिस्सेदारी लेने का सही समय है: ट्रंप


वाशिंगटन: अमेरिका द्वारा दी जाने वाली विदेशी मदद में ‘बड़ी कटौतियों’ का प्रस्ताव करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यही वह समय है जब पूरी दुनिया से कहा जाए कि वह खड़ी हो और अपनी उचित हिस्सेदारी अदा करे। अमेरिका के रक्षा बजट में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करते हुए ट्रंप ने कांग्रेस में अपना पहला बजट पेश किया और गैर-रक्षा कार्यक्रमों में 54 अरब डॉलर की कटौती का प्रस्ताव रखा।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम बहुत कम से बेहतर करने जा रहे हैं और सरकार को लोगों के लिए अधिक जिम्मेवार बनाएंगे। इसमें विदेशी मदद में बड़ी कटौतियां शामिल है। यह अमेरिकियों के कल्याण और सुरक्षा को महत्व देने का समय है, और बाकी दुनिया से यह कहने का भी कि वह खड़ी हो और अपनी उचित हिस्सेदारी अदा करे।’’ भारत और ब्रिटेन जैसी अन्य संसदीय परंपराओं में वित्त मंत्री स्वयं संसद के पटल पर बजट भाषण पड़ते हैं वहीं अमेरिका मेें व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के बजट प्रस्ताव की प्रतिलिपियां अमेरिकी संसद को भेज देता है। ट्रंप इस समय नौ दिन की अपनी पहली विदेश यात्रा पर हैं।