Wednesday , April 17 2024 9:34 AM
Home / News / पाकिस्तान में मारे गए दो नागरिकों के मामले की होगी जांच: चीन

पाकिस्तान में मारे गए दो नागरिकों के मामले की होगी जांच: चीन


बीजिंग: चीन पाकिस्तान में आईएसआईएस द्वारा अपने दो नागरिकों को अगवा किए जाने और हत्या किए जाने के मामले की जांच करेगा और मुस्लिम राष्ट में उनकी कथित अवैध उपदेश गतिविधियों की जांच में सहयोग करेगा। विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया एेसे समय में सामने आई है जब चीन की सरकारी मीडिया ने कल दक्षिण कोरियाई ईसाई समूहों पर युवा चीनियों का धर्म बदलने और मुस्लिम देशों में उन्हें धर्मान्तरण के लिए भेजे जाने का आरोप लगाया था। पूर्व में पाकिस्तान ने कहा था कि देश में उपदेश के काम में संलिप्त दो चीनी नागिरकों की आईएसआईएस ने हत्या कर दी है।

कल देर रात एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि चीन को पाकिस्तान से मौतों को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि की खबर नहीं मिली है और जितना जल्द संभव हो सके वे दोनों की हत्या के रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। पाकिस्तान से मिली खबर के मुताबिक, पुलिसकर्मी बन कर आतंकवादियों ने पिछले महीने क्वेटा में दोनों को अगवा किया जिसके बाद इस्लामिक स्टेट ने दोनों की हत्या कर दी।