Wednesday , September 18 2024 6:38 AM
Home / News / ब्रिटेन चुनावः नतीजों में थेरेसा मे को झटका, बढ़त तो मिली लेकिन बहुमत से दूर

ब्रिटेन चुनावः नतीजों में थेरेसा मे को झटका, बढ़त तो मिली लेकिन बहुमत से दूर


लंदन। ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव के नतीजे आना शुरू हुए हैं और भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी। इस बीच मतगणना में थेरेसा मे ने बढ़त तो बना ली है लेकिन बहुमत के मामले में पिछड़ गईं हैं। शुरुआती रुझानों में थेरेसा में पीछे चल रहीं थीं। वहीं मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में थेरेसा मे किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिखाया गया।

हालांकि इनमे कंजर्वेटिव पार्टी को बढ़त जरूर दिखाई गई थी। खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी थी और 650 सीटों पर हुए मतदान के बाद थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी को 271 सीटें मिल चुकी थीं वहीं लेबर पार्टी को 237 सीटें मिली थीं।

इससे पहले मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया था कि मे को 326 सीटें मिल सकती हैं वहीं जेरेमी कार्बिन की पार्टी को 266 सीटें मिल सकती हैं। मतगणना के बीच ही जेरेमी कार्बिन ने थेरेसा मे से कहा है कि नतीजों के बाद वो अपनी कुर्सी छोड़ दें।