Sunday , September 15 2024 5:08 AM
Home / News / अमेरिका के नॉर्थ लेक कालेज में गोलीबारी, 2 की मौत

अमेरिका के नॉर्थ लेक कालेज में गोलीबारी, 2 की मौत


डल्लास: बुधवार को अमेरिका के डल्लास के नजदीक नॉर्थ लेक कालेज में उस समय पर हड़कम्प मच गया, जब एक संदिग्ध व्यक्ति की ओर से कम्पलैक्स में गोलीबारी की गई। उसने कुर्सी पर बैठी एक महिला को निशाना बनाते हुए उस पर तीन गोलियां चलाई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली।

पुलिस मुलाजिम जेम्स मैकलेनल ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि नॉर्थ लेक कालेज में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई जिसमें 1 महिला समेत संदिग्ध व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने महिला की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।