न्यूयॉर्कः अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामले में केंटुकी लुइसविले के पास के सुपर मार्केट में हुई गोलीबारी में 2 लोग मारे गए। पुलिस के मुताबिक, केंटुकी के बाहरी इलाके में स्थित एक सुपर मार्केट में क्रोगर किराने की दुकान के अंदर एक संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है।
संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी पुलिस ने हमले में हताहतों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं और न ही हमलावर का नाम बताया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मेडिकल टेक्नीशियन एरिक डेकॉन ने मीडिया को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय निवासी टिम किंग ने कहा है कि वह स्टोर की पार्किंग में अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे, जिसने गोलीबारी के बारे में बाहर आकर उन्हें बताया, लेकिन वह इस दौरान मारी गई। किंग ने इस घटना से जुड़ा वीडियो भी दिया है, जिसमें वह महिला गोलीबारी के बारे में बता रही है। उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय वह उसी स्टोर में खरीददारी कर रहे थे। उन्होंने बहुत जोर का धमाका सुना। उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति एक-दूसरे पर गोली चला रहे थे।