नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने टेस्ट मैचों में शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 158 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 16 शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सौरव गांगुली की बराबरी कर ली।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 188 पारियां खेलकर 16 शतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली ने महज 54 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में ही 16 शतक लगा दिए। साथ ही कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 51 शतक जड़े हैं।