Sunday , September 15 2024 6:37 AM
Home / Sports / वाटसन की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब पस्त, बने मैन ऑफ द मैच

वाटसन की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब पस्त, बने मैन ऑफ द मैच

shane-watson-1मोहाली: एबी डिविलियर्स के अर्धशतक के बाद शेन वाटसन और युजवेंद्र चाहल की उम्दा गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बैंगलौर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 1 रन से हरा दिया।

शेन वाटसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। वाटसन ने पंजाब के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज कर अपनी टीम के लिए राह आसान कर दिया। उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे पंजाब के कप्तान मुरली विजय को चलता किया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए।176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम कप्तान मुरली विजय (89) के बड़े अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 174 रन ही बना सकी। विजय ने 57 गेंद में सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का मारा। मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 22 गेंद में तीन चौकों और एक छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।