ओलंपिक के इतिहास में पहली किसी खिलाड़ी काे जीत के बाद मैदान में शादी का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे ये साबित हाेता है कि रियाे में जीत के जनून के साथप्यार का मौसम भी छाया हुआ है। डियोडोरो स्टेडियम के स्थल प्रबंधक मार्जोरी एन्या ने सबके सामने ब्राजील की रग्बी खिलाड़ी के लिए शादी का प्रस्ताव रखा।
जानकारी के मुताबिक, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया की महिला रग्बी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। लेकिन थोड़ी ही देर बाद, 28 साल के स्थल प्रबंधक मार्जोरी ने माईक्रो फोन उठाया और ब्राजील की खिलाड़ी इसादोरा सैलूलो के सामने शादी का प्रस्ताव रखा दिया। इसके बाद इसादोरा ने भी इसे स्वीकार कर लिया।और दाेनाें ने एक-दूसरे काे किस किया।
हालांकि, साेशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हाेने के बाद जहां कई लाेग उन्हें बधाई दे रहे हैं, ताे वहीं कुछ अालाेचकाें का कहना है कि अच्छा हाेगा अगर वे खुद के लिए काेई अादमी ढूंढ लें। अालाेचकाें का कहना है कि अब ताे ओलंपिक में लेस्बियन देखने काे मिल गए। अब अालाेचक चाहे जाे कहें, इन दाेनाें लड़कियाें काे ताे उनका प्यार मिल गया।