
स्कॉटलैंड में रेप का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के एबरडीनशायर की एक 20 साल की युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ रेप किया गया। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि वह बताए गए समय में एक सुपरमार्केट में शॉपिंग कर रही थी। पुलिस की जांच के बाद एक अप्रैल को महिला ने स्वीकार कर लिया कि उसने झूठा आरोप लगाया था।
इससे पहले युवती ने बताया था कि एक स्कूल के पास उसका रेप किया गया। पुलिस को जांच के दौरान सुपरमार्केट का CCTV footage मिल गया जिसमें वह महिला शॉपिंग करती हुई दिखाई दे रही थी। एब्बी विल नाम की युवती ने कहा था कि पहले उसके सिर पर वार किया गया, फिर यौन उत्पीड़न हुआ। युवती द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस को लंबी जांच करनी पड़ी।
आखिर में एब्बी विल ने कोर्ट में स्वीकार किया कि उसने पुलिस का वक्त बर्बाद किया। एक अप्रैल को हुई सुनवाई में सामने आया कि महिला ने अधिकारियों को कहा था कि उसके साथ दिसंबर 2016 में रेप हुआ था। एक सीसीटीवी फुटेज में युवती कथित घटनास्थल के पास जाती हुई भी दिखी थी लेकिन उन्होंने डीएनए जांच के लिए कपड़े देने से मना कर दिया था ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website