सिडनी: बिग बैश लीग के 16वें मुकाबले में एक रोमांचक मोड़ पर सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को हरा दिया। सिडनी थंडर की 5 मैचों में यह पहली जीत है, वहीं 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर मेलबर्न स्टार्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रर बनाए। 166 रनों का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर को ओवर की अंतिम गेंद पर इयान मार्गन ने जीत दिलाई।
सिडनी थंडर के लिए अंतिम ओवर बेन हिल्फेनहास फेंकने आए। ओवर की आखिरी गेंद पर थंडर को 5 रनों की जरूरत, लेकिन सामने खड़े इयान मॉर्गन ने गेंद को स्टेट में भेजकर छक्के में तब्दील कर दिया। शॉट खेलते ही मॉर्गन जश्र मनाने लगे क्योंकि उन्होंने बांप लिया था कि गेंद सीमा के बाहर जा रही है। मॉर्गन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी में उनके 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।