Saturday , April 20 2024 5:37 PM
Home / News / 8वीं बार आेबामा-मोदी की होगी मुलाकात, व्हाइट हाऊस ने दी जानकारी

8वीं बार आेबामा-मोदी की होगी मुलाकात, व्हाइट हाऊस ने दी जानकारी

7
वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा लाआेस के वियंतिन में हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाऊस ने दी है। व्हाइट हाऊस की आेर से प्रैस के लिए रोजाना जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया, ‘‘दोपहर के वक्त राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।’’ मुलाकात के बाद दोनों नेता संक्षिप्त बयान दे सकते हैं।

पिछले दो साल में यह मोदी और आेबामा की आठवीं मुलाकात होगी। दोनों नेता पहली बार सितंबर 2014 में तब मिले थे जब आेबामा के न्यौते पर मोदी वॉशिंगटन डीसी गए थे। बीते रविवार को चीन के होंगझाउ में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने आेबामा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में आेबामा ने एक ‘‘मुश्किल’’ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में जीएसटी सुधार पर ‘‘साहसिक नीतिगत’’ कदम उठाने के लिए भारत की तारीफ की थी। मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद आेबामा लाआेस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन के बाद आेबामा जापान के योकोटा से होते हुए अमेरिका रवाना हो जाएंगे । योकोटा में उनके विमान के लिए ईंधन लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *