Wednesday , October 15 2025 12:43 AM
Home / Entertainment / बेन एफ्लेक और जेनिफर गार्नर की 15 साल की बेटी ने खुद को बताया ट्रांसजेंडर! बदले नाम और नए लुक को देख लोग दंग

बेन एफ्लेक और जेनिफर गार्नर की 15 साल की बेटी ने खुद को बताया ट्रांसजेंडर! बदले नाम और नए लुक को देख लोग दंग


हॉलीवुड के फेमस स्टार्स बेन एफ्लेक और जेनिफर गार्नर की 15 साल की बेटी सेराफिना रोज ने ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अपना नाम भी बदलकर फिन रख लिया है। जब जेनिफर के पिता (अपने नाना) की प्रार्थना सभा में वो लड़कों की तरह छोटे बाल कटवाकर पहुंचीं तो उन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
6 अप्रैल को वेस्ट वर्जीनिया के चार्ल्सटन में क्राइस्ट चर्च यूनाइटेड मेथोडिस्ट में उपस्थित लोगों को बाइबिल की एक कविता सुनाने से पहले, काले पैंटसूट और बज-कट हेयरस्टाइल में फिन ने खुद को अपने नए नाम के साथ पेश किया।
कार में जी भरके खाते दिखे बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज, कुछ दिन पहले गाड़ी में ही Ex वाइफ संग हुए थे इंटिमेट
फरवरी में बदली थी अपनी हेयरस्टाइल – बेन और जेनिफर की बेटी ने अपना नाम बदल लिया है
इसी साल फरवरी महीने में भी फिन इसी हेयरस्टाइल में नजर आई थीं, लेकिन नाना के अंतिम संस्कार पर उन्होंने खुद के बारे में ये खुलासा किया।
जेनिफर गार्नर के पिता विलिमय जैक ने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी अंतिम विदाई को फेसबुक पर लाइव दिखाया गया। इसमें सेराफिना ने कहा, ‘हैलो, मेरा नाम फिन एफ्लेक है।’