भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भिड़ने वाली है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की ड्यूक बॉल को लेकर विवाद चल रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैचों में इस्तेमाल हो रही ड्यूक्स क्रिकेट बॉल की क्वालिटी पर सवाल उठ रहे हैं। बॉल बनाने वाली कंपनी ब्रिटिश क्रिकेट बॉल्स लिमिटेड अब इसकी जांच करेगी। शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में बॉल जल्दी खराब होने और अपनी शेप खोने की शिकायतें आई हैं। बार-बार बॉल बदलने से मैच में रुकावट भी आई।
इंग्लैंड में ड्यूक बॉल को लेकर विवाद – इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ECB ) इस्तेमाल की गई बॉल्स को कंपनी को वापस भेजेगा। कंपनी के मालिक दिलीप जाजोदिया ने कहा है कि वे हर चीज की जांच करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम इसे ले जाएंगे, जांच करेंगे और फिर टैनर से बात करना शुरू करेंगे, सभी कच्चे माल के बारे में बात करेंगे। हम जो कुछ भी करते हैं उसकी समीक्षा की जाएगी और फिर अगर हमें लगता है कि कुछ बदलाव करने या कसने की जरूरत है, तो हम करेंगे।’ ड्यूक्स बॉल 1760 से बन रही है। हाल के सालों में टेस्ट और काउंटी क्रिकेट में इसकी क्वालिटी को लेकर दिक्कतें आई हैं।
Home / Sports / चौथे टेस्ट से पहले ड्यूक गेंद को लेकर विवाद… कई बार अंपायर से हुआ विवाद, अब लिया ये फैसला