Wednesday , November 19 2025 11:01 AM
Home / Uncategorized / हिंदू महिलाओं के खिलाफ जिहाद… मसूद अजहर का खतरनाक दौरा-ए-तस्किया प्लान, ऑपरेशन सिंदूर से विधवा बहन भी मोर्चे पर

हिंदू महिलाओं के खिलाफ जिहाद… मसूद अजहर का खतरनाक दौरा-ए-तस्किया प्लान, ऑपरेशन सिंदूर से विधवा बहन भी मोर्चे पर


भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की आग में जल रहा आतंकवादी मसूद अजहर एक और खतरनाक प्लान बना रहा है। उसने दौरा-ए-तस्किया प्लान तैयार किया है, जिसमें उसकी विधवा बहन भी शामिल है।
ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाया आतंकी मसूद अजहर भारत के खिलाफ फिर साजिश में लगा हुआ है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद भारत में ‘हिंदू महिलाओं’ (आर्मी और पत्रकार) का मुकाबला करने के लिए एक महिला ब्रिगेड का गठन कर रहा है। इसके पीछे मास्टरमाइंड मसूद अजहर ही है। बहावलपुर के मरकज उस्मान-ओ-अली में अजहर ने ब्रिगेड की प्लानिंग को लेकर कहा- महिला ब्रिगेड को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और वैश्विक जिहाद मिशन में शामिल किया जाएगा।
महिला हिंदू सेना और पत्रकार के खिलाफ जिहाद – अजहर का कहना है कि यह ब्रिगेड भारतीय सशस्त्र बलों में ‘हिंदू महिलाओं’ और उन महिला पत्रकारों का मुकाबला करने के लिए बनाई जा रही है, जिनके बारे में उसने आरोप लगाया है कि उन्हें उसके संगठन के खिलाफ खड़ा किया गया है। अजहर ने कहा कि वह महिला जिहादियों को उनके खिलाफ लड़ने के लिए संगठित करेगा। जमात-उल-मोमिनात के सदस्य बहावलपुर के मरकज उस्मान-ओ-अली में 15-दिवसीय ‘दौरा-ए-तस्किया’ पाठ्यक्रम से गुजरेंगे। इसके बाद उन्हें जिहाद सिखाने के लिए दो सप्ताह का एक और पाठ्यक्रम होगा।
जमात-उल-मोमिनात की महिलाएं मृत्यु के बाद कब्र से सीधे जन्नत जाएंगी – उसने यह भी कहा कि जमात-उल-मोमिनात में शामिल होने वाली महिलाएं ‘मृत्यु के बाद कब्र से सीधे जन्नत जाएंगी’ और आगे कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के पुरुष मुजाहिद इस नई महिला इकाई के साथ खड़े होंगे। आतंकवाद पर नकेल कसने के पाकिस्तानी दावों का खंडन करते हुए अजहर ने घोषणा की कि पाकिस्तान के हर जिले में जमात-उल-मोमिनात की शाखाएं स्थापित की जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाएगा जो संगठन में महिलाओं की भर्ती के लिए जिम्मेदार होगा।