Tuesday , October 14 2025 11:07 PM
Home / Off- Beat / इस देश की लड़कियां डायपर पहन कर जाती हैं अॉफिस, बड़ी अजीब है वजह

इस देश की लड़कियां डायपर पहन कर जाती हैं अॉफिस, बड़ी अजीब है वजह


टोक्योः जापान एक ऐसा देश है जिसे पूरी दुनिया में हार्डवर्किंग के लिए जाना जाता है। यहां के लोग अपने काम को लेकर दीवाने है, और खासकर लड़कियां तो हद से ज्यादा। यहां की लड़कियों को काम का इतना जुनून है कि वे अपनी सेहत तक से खिलवाड़ कर बैठती हैं। वे काम करने में इतनी डूबी हुई रहती है कि इस दौरान शौचालय तक नहीं जाती हैं।

शौचाललय जाने से बचने के लिए वे अॉफिस डायपर पहन कर जाती हैं ताकि बार-बार उठने से उनका काम बाधित न हो। इन लड़कियेों के मुताबिक , जब भी उन्हें शौच की शंका होती है तो वे काम के दौरान उसी डायपर में टॉयलेट कर लेती हैं। इससे उन्हें अपने काम में किसी भी तरह का कोई रैस्ट भी नहीं देना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक, यहां की लड़कियों की एक और खास बात ये है कि ये कभी भी अपने प्रेमी को बहुत प्यार करती हैं तथा उन्हें धोखा नहीं देती ।