Friday , March 14 2025 5:28 PM
Home / Off- Beat / 88 की उम्र में भी ब्वायफ्रेंड बनाती है ये दादी, देखें ‘HOT’ तस्वीरें

88 की उम्र में भी ब्वायफ्रेंड बनाती है ये दादी, देखें ‘HOT’ तस्वीरें

8a
बुढापे में अकसर लाेग अपने अरमानाें काे मारकर एक सामान्य जीवन जीना पसंद करते है। उनका मानना हाेता है कि अब उनकी उम्र उन्हें अधिक उछलने कूदने या नाैजवानाें जैसे शाैक रखने की इजाजत नहीं देती। लेकिन इसके उलट एक एेसी सुपर कूल दादी है, जाे 88 की उम्र में भी अपनी जिंदगी काे पूरी मस्ती से जीती है।

Baddie नाम से जानी-जाने वाली इस दादी के Instagram पर 2.1 मिलियन से ज्यादा Followers हैं। वह इस उम्र में भी बिना हिचकिचाए बिकनी पहनती और अपनी तस्वीरें साेशल मीडिया पर शेयर करती है। इनकी तस्वीरें देखकर काेई भी कह उठेगा कि जिंदगी जीअाे ताे एेसे। इतना ही नहीं, 88 के हाेने के बावजूद वह ब्वायफ्रेंड बनाती है और उन्हाेंने अपने जन्मदिन पर भी खूब धमाल मचाया था।

8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *