Sunday , June 15 2025 11:27 AM
Home / Sports / भारतीय टीम को बड़ा झटका, धोनी ने वनडे और T-20 की कप्तानी छोड़ी

भारतीय टीम को बड़ा झटका, धोनी ने वनडे और T-20 की कप्तानी छोड़ी

12
नई दिल्ली: भारत के सबसे सफल और विश्व कप विजेता कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने दोनों फार्मेट में होने वाली सीरीज में खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिये वह उपलब्ध रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार रात यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि धोनी ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह वनडे और टी-20 फार्मेट के लिए भारतीय टीमों के कप्तान पद से हट रहे हैं। धोनी ने यह भी कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह बात बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति को प्रेषित कर दी गयी है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिये भारतीय टीमों का चयन शुक्रवार को होना है। यह सीरीज 15 जनवरी से एक फरवरी तक खेली जायेगी। टेस्ट कप्तानी काफी पहले ही छोड़ चुके धोनी ने नये साल में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी राहुल जौहरी ने धोनी के कप्तानी छोडऩे की जानकारी देते हुये एक बयान में कहा कि हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक और बीसीसीआई की तरफ से मैं एम एस धोनी को सभी फार्मेट में भारतीय कप्तान के रूप में अभूतपूर्व योगदान देने के लिये धन्यवाद देता हूं। जौहरी ने कहा कि धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने नयी ऊंचाइयों को छुआ और उनकी उपलब्धियां भारतीय क्रिकेट में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेंगी। धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी से हटने का मतलब है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को नए भारतीय वनडे और टी -20 कप्तान भी बन जाएंगे।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात जानकारी दी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *