मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी गर्लफ्रैंड दीपिका पादुकोण को छोड़कर इनदिनों आलिया भट्ट के साथ इश्क फरमा रहे हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने अाई है जिनमें रणवीर उन्हे गुलाब दे रहे है।
बता दें कि रणवीर घुटनों के बल बैठकर आलिया को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। रणवीर के इस रोमियो अवतार को देखकर आलिया भी चौंकती नजर आ रही हैं।
इस क्यूट जोड़ी ने एक ट्रैवल पोर्टल के लिए ऐड शूट किया। इस ऐड शूट की कुछ मस्तीभरी तस्वीरें रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें एक आलिया के साथ की तस्वीर है, तो दूसरी में रणवीर ‘राज दिलवाला’ बनकर पोज देते नजर आ रहे हैं।