Friday , April 19 2024 4:54 PM
Home / Hindi Lit / अकबर के दरबार में चारण बना Star, देखें क्या आप में है ऐसी खूबी

अकबर के दरबार में चारण बना Star, देखें क्या आप में है ऐसी खूबी

akbarएक बार मेवाड़ के राजा का एक चारण अकबर के दरबार में पहुंचा। बादशाह का अभिवादन करने से पहले उसने अपनी पगड़ी उतार दी। पगड़ी उतारकर अभिवादन करने से अकबर को क्रोध आ गया लेकिन खुद को नियंत्रित करते हुए उन्होंने कहा, ‘राजपूत राजा का चारण होने के कारण तुम्हें राजदरबार के नियम-कायदे की समझ तो होगी ही। तुम्हें पता होगा कि एक चारण को नंगे सिर बादशाह का अभिवादन नहीं करना चाहिए। फिर तुमने ऐसा क्यों किया?’

चारण बोला, ‘जहांपनाह, गुस्ताखी माफ हो। मुझे दरबार के इस नियम का ज्ञान है कि एक चारण को राजदरबार में अभिवादन करते समय पगड़ी नहीं उतारनी चाहिए लेकिन मेरे सिर पर जो पगड़ी है, वह कोई कपड़े की मामूली पगड़ी नहीं है।’

अकबर ने पूछा, ‘क्या इसमें हीरे-जवाहरात जड़े हैं कि सिर झुकाते ही वे छिटक कर गुम हो जाएंगे।’

चारण ने कहा, ‘हुजूर यह सचमुच बहुमूल्य है।’

एक बार मेवाड़ के महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाने पर मजबूर होते हुए भी प्रसन्न होकर मुझे यह पगड़ी भेंट की थी और कहा था कि इसकी लाज रखना। जब जंगलों की खाक छानने और घास की रोटियां खाने के बावजूद महाराणा आपके सामने कभी नतमस्तक नहीं हुए तो उनके द्वारा दी गई पगड़ी को आपके सामने झुकाने का मुझे कोई अधिकार नहीं है। यदि मैं ऐसा करता तो महाराणा के स्वाभिमान को चोट पहुंचती।

एक चारण अपनी जान दे सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं कर सकता जिससे कि उसके स्वामी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। चारण की बात सुनकर अकबर ने कहा, ‘मैं तुहारे स्वाभिमान को देखकर बहुत खुश हूं।’

इसके बाद उन्होंने दरबारियों को आज्ञा दी कि चारण को ढेर सारा ईनाम देकर विदा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *