Saturday , April 20 2024 10:27 PM
Home / Sports / आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा हैदराबाद, कोलकाता ने 6 विकेट से जीता मैच

आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा हैदराबाद, कोलकाता ने 6 विकेट से जीता मैच


आईपीएल-12 का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता खेला गया। आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 19.4 ओवर में ही 182 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोलकाता ने टाॅस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। हैदराबाद ने 20 ओवर खेलते हुए 3 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
क्रिस लिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब अल हसन की गेंद को हवा में खेलते हुए राशिद खान को कैच दे बैठे और आउट हो गए। लिन महज 7 रन ही बना पाए। इसके बाद कोलकाता का दूसरा विकेट 12वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा जब राॅबिन उथप्पा (35) सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। संदीप शर्मा की 13वें ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक (2) भुवनेश्वर कुमार के आसान सा कैच देकर मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। केकेआर को चौथा झटका राशिद खान ने दिया और 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर नितीश राणा (68) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने नाबाद 49 और शुभमन गिल ने नाबाद 18 रन बनाए।
गेंदबाजों की बात करें तो शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया जबकि भुवनेश्वर कुमार विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

कोलकाता को पहले विकेट के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा और 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर केकेआर के गेंदबाज पीयूष चावला को सफलता मिली और उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (39) को बोल्ड किया। इसके बाद हैदराबाद को दूसरा झटका डेविड वाॅर्नर के रूप में लगा। इस दौरान रसेल बाॅलिंग कर रहे थे और 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने वाॅर्नर (85) को पवेलियन भेजा। इसके बाद तीसरा विकेट पठान का गिरा। वह सिर्फ एक रन बनाकर वापस लौट गए। शंकर और पांडे की बात करें तो दोनों ने नाबाद रहते हुए क्रमशः 40 और 8 रन बनाए।
केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल (2) ने झटके जबकि एक विकेट पीयूष चावला ने गिराया।

टीमें :

कोलकाता: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

हैदराबाद: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल