Saturday , September 14 2024 12:37 PM
Home / Sports / बैसाखी पर बेन स्टोक्स… इंग्लैंड के कप्तान के साथ मैदान पर क्या हुआ? कंधों के सहारे ड्रेसिंग रूम लौटे

बैसाखी पर बेन स्टोक्स… इंग्लैंड के कप्तान के साथ मैदान पर क्या हुआ? कंधों के सहारे ड्रेसिंग रूम लौटे


श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब वह मैदान पर हैमस्ट्रिंग की वजह से दर्द में दिखे। उन्हें कंधों के सहारे मैदान से बाहर आना पड़ा और वह बैसाखी पर टहलते नजर आए।
मैनचेस्टर: सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये वो तस्वीरें हैं, जिनसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। वह मैदान से कंधों के सहारे ड्रेसिंग रूम लौटते दिख रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में बैसाखी के सहारे नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को द हंड्रेड घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय चोट लग गई। उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। स्टोक्स को यह चोट उस वक्त लगी है, जब इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है।
मैदान पर ही लेट गए बेन स्टोक्स, सहारे लेकर ड्रेसिंग रूम लौटे – 33 वर्षीय स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ सुपरचार्जर्स के 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय विकेटों के बीच दौड़ते समय अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया। नॉन-स्ट्राइकर छोर से तेजी से एक रन पूरा करते समय स्टोक्स ने बाईं हैमस्ट्रिंग को पकड़ कर मैदान पर पर लेट गए। स्टोक्स दो रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए और उनकी जगह इंग्लैंड के साथी हैरी ब्रूक मैदान पर आए। मैच के बाद भी वह बैसाखी के सहारे चल रहे थे और उसी हाल में फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए।
इसलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड होगा परेशान – उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका तो पता नहीं चला, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जरूर इस वक्त परेशान होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल में वह छठे नंबर पर है और उसे अगर फाइनल में पहुंचना है तो इस घरेलू सीरीज को एकतरफा जीतना होगा। ऐसे में उसके कप्तान का इस तरह से चोटिल होना बड़ा झटका साबित हो सकता है। खैर, इंग्लैंड अपनी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। दूसर मैच लॉर्ड्स में 29 अगस्त से होगा, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट 6 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।
मैच में जीती बेन स्टोक्स की टीम – मैच की बात करे तो Manchester Originals ने पहले बैटिंग करते हुए 100 गेंदों में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में स्टोक्स ओपनिंग करने उतरे और चोटिल हो गए। हालांकि, उनकी टीम ने सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की। उसके लिए निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 33 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्के के दम पर नाबाद 66 रन बनाए। कप्तान हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम
बेन स्टोक्स (डरहम) कप्तान
गस एटकिंसन (सरे)
शोएब बशीर (समरसेट)
हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर)
जॉर्डन कॉक्स (एसेक्स)
बेन डकेट (नॉटिंघमशायर)
डैन लॉरेंस (सरे)
ओली पोप (सरे)
मैथ्यू पॉट्स (डरहम)
जो रूट (यॉर्कशायर)
जेमी स्मिथ (सरे)
ओली स्टोन (नॉटिंघमशायर