मुंबईः हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा एक साथ जिम में वर्क-अाउट नजर अा रही हैं। जिस की वीडियो इंस्टाग्राम पर देखने को मिली है।
बता दें कि कैट के फिटनेस ट्रेनर रजा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। परिणीति और आलिया पहले से ही अच्छे दोस्त थे। इस में वह तीनो एस साथ वर्क-अाउट करती नजर अा रही है।