अल्जीरियाई मुक्केबाज इमाने खलीफ ने पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं के 66 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने चीन की यांग लियू को हराया। जेंडर विवाद के बावजूद आईओसी ने उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी। एक और लिंग विवाद में फंसी बॉक्सर फाइनल में उतरने वाली है।
अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। 25 साल की इमान ने महिलाओं की 66 किग्रा वर्ग में चीन की यांग लियू को हराकर ये कारनामा किया। इस जीत के साथ ही इमान पेरिस ओलंपिक में अपने देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाब रहीं। लेकिन उनकी जीत से ज्यादा उनकी इस ओलंपिक में भागीदारी पर विवाद रहा।
इमान और ताइवान की लिन यु-टिंग, दोनों को पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप से लिंग परीक्षण में फेल होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। टिंग भी गोल्ड मेडल मैच तक पहुंच चुकी हैं। इसके बावजूद, IOC ने उन्हें पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दी। जब इमान ने अपने पहले ही मुकाबले में इटली की एंजेला कैरिनी को हरा दिया तो फिर से विवाद शुरू हो गया। कैरिनी ने 46 सेकंड बाद ही मैच को छोड़ने का फैसला कर लिया था।
जीत पर क्या बोली इमान खलीफ – अपनी जीत के बाद इमान ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। आठ साल से यह मेरा सपना था और मैं अब ओलंपिक चैंपियन और स्वर्ण पदक विजेता हूं।” अपनी जीत के बाद टीम के एक सदस्य ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और 15,000 दर्शकों की क्षमता वाले कोर्ट फिलिप चैटियर स्टेडियम में मौजूद अल्जीरियाई दर्शकों ने जश्न मनाया। इमान ने भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा- मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो मेरा समर्थन करने आए हैं।’
1.79 मीटर लंबी इमान ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपनी ताकत का बखूबी इस्तेमाल किया। फाइनल मैच में, उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन यांग लियू पर शानदार खेल दिखाया। रिंग के बीच से उन्होंने कई पावरफुल पंच लगाए। उन्हें इस मैच में 5-0 की एकतरफा जीत मिली। इससे पहले अपने सभी मैचों में इमान को एकतरफा जीत मिली थी।