Monday , March 17 2025 6:09 PM
Home / Entertainment / इस मशहूर संगीतकार के पास केक बनाने वाली टीम

इस मशहूर संगीतकार के पास केक बनाने वाली टीम


लॉस एंजेलिस। संगीतकार स्टीव ओकी का कहना है कि उनके पास केक बनाने वाली एक टीम है, जो दुनियाभर में उनके टूर के दौरान उनके साथ रहती है।

वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, ओकी (39) को अपने शो में शो का लुत्फ उठा रहे लोगों के चेहरे पर केक मलने के लिए जाना जाता है।

उनका कहना है कि जो लोग उनका शो देखने आते हैं, उन्हें उम्मीद होती है कि मैं ऐसा करूं।

ओकी ने जीक्यू पत्रिका को बताया, ‘‘हर शो में 10 केक तक का इस्तेमाल होता है। शो में आई भीड़ केक की उम्मीद करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास केक बनाने वाली टीम है, जहां भी हम जाते हैं, वह हमारे साथ रहती है।’’