पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज का आखिरी मैच जीत लिया है। इस मैच में पाकिस्तान के सामने 353 रनों का लक्ष्य था। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा के बीच रिकॉर्ड साझेदारी से पाकिस्तान ने मैच को जीत लिया। इससे पहले टीम कभी 350 का ज्यादा का टारगेट चेज नहीं कर पाई थी।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया – कराची: साउथ अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी ग्रुप मैच में 352 रन बनाए। यहां से पाकिस्तान की हार पक्की मानी जा रही थी क्योंकि टीम ने वनडे में कभी भी 350 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था। इसके बाद 91 रन पर तीन बल्लेबाज भी आउट हो गए। पाकिस्तान ने इस स्थिति से मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। कप्तान मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे। इस जीत से पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंच गई है।
रिजवान और सलमान ने जड़ा शतक – पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाया। वह 128 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। सलमान आगा के बल्ले से भी 103 गेंद पर 134 रनों की पारी निकली। दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी बनाई। यह पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। वही वनडे इतिहास में चौथे विकेट की यह दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी है। मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा ने 1998 में 275 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई थी।
पाकिस्तान ने 49वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 28 गेंद पर 41 रन बनाए। पहले पावरप्ले में ही पाकिस्तानी टीम ने 91 रन ठोक दिए थे।
वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
275* रन- अजय जडेजा और मोहम्मद अजहरुद्दीन vs जिम्बाब्वे (1998)
260 रन- मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा vs साउथ अफ्रीका (2025)*
256 रन- एमएस धोनी और युवराज सिंह vs इंग्लैंड (2017)
252 रन- फाफ डु प्लेसिस और डेविड मिलर vs ऑस्ट्रेलिया (2018)
237 रन- रिकी पोंटिंग और एंड्रयू साइमंड्स vs श्रीलंका (2006)
साउथ अफ्रीका ने की थी कमाल की बैटिंग – साउथ अफ्रीका ने भी इस मैच में कमाल की बैटिंग की थी। कप्तान टेम्बा बावुमा ने ओपनिंग करते हुए 82 रन ठोके। डेब्यू मैच में 150 रनों की पारी खेलने वाले ब्रीट्जके ने 83 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन के बल्ले से सिर्फ 56 गेंदों पर 87 रन निकले। उन्होंने 11 चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज वेरेयने ने 32 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी को दो सफलता मिली।
Home / Sports / कप्तान रिजवान की करिश्माई पारी, सलमान के साथ रिकॉर्ड साझेदारी, पाकिस्तान ने हार के मुंह से छीनी जीत