भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया लेकिन जब भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर मैच खेल रहा था तब इसकी बेटी आइसीयू रुम में बीमार थी।
अस्पताल में भर्ती थी शमी की 14 महीने की बच्ची
जानकारी मुताबिक शमी की 14 महीने की बच्ची टेस्ट मैच शुरु होने के अगले दिन से ही अस्पताल में भर्ती थी, जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था। उनकी बच्ची को तेज बुखार था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। शमी रोज का खेल खत्म होने के बाद बच्ची से मिलने अस्पताल जाते थे और फिर वापस अपनी टीम का साथ देने के लिए मैदान पर होते थे।
अब मोहम्मद शमी की परी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और वापस घर सोमवार को ही पहुंच गई है।
मोहम्मद शमी ने चटकाए हैं 18 विकेट
बता दें कि इस मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने गृहनगर में चार टेस्ट खेलते हुए 18 विकेट चटकाए हैं जो इशांत शर्मा के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इशांत ने अपने गृहनगर दिल्ली में शुरुआती चार टेस्ट में 21 विकेट लिए थे। शमी ने अपनी इस परेशानी के बारे में किसी अन्य साथी से साझा कर उसे परेशान भी नहीं किया।