Friday , March 29 2024 6:25 AM
Home / Uncategorized / ENG vs AUS 2nd ODI: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी 24 रनों से शिकस्त, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

ENG vs AUS 2nd ODI: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी 24 रनों से शिकस्त, सीरीज में 1-1 से की बराबरी


इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबानों ने कंगारू टीम को 24 रनों से शिकस्त दे दी। इंग्लिश गेंदबाजों ने इतनी कसी गेंदबाजी की कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 रनों का लक्ष्य भी दूभर हो गया। इस तरह 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा।
जीत के लिए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवरों में 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। डेविड वार्नर के रूप में मेहमान टीम का पहला विकट चौथे ही ओवर में महज 9 रनों के स्कोर पर गिरा। अभी टीम का स्कोर 37 रन ही हुए थे कि स्टोइनिस के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी। लेकिन 144 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद तो जैसे विकेटों का पतझड़ ही शुरू हो गया। 49वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया 207 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड की तरफ से वोक्स, आर्चर और कुरन ने 3-3 विकेट हासिल किए। राशिद को भी एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान फिंच ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। उन्हें वोक्स ने आउट किया। उसके बाद लेबसचागने ने 48 और कैरी ने 36 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स, आर्चर और कुरन ने 3-3 विकेट हासिल किए। राशिद को भी एक सफलता मिली।

इससे पहले, लेग स्पिनर एडम जाम्पा की बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट पर 231 रन ही बनाने दिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सातवें ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (शून्य) और जैसन रॉय (21) पविलियन में विराजमान थे।

जाम्पा (36 रन देकर तीन विकेट) ने अनुभवी जो रूट (39) कप्तान इयान मोर्गन (42) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले सैम बिलिंग्स (आठ) को आउट करके इंग्लैंड का मध्यक्रम लड़खड़ाया। निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस वोक्स (26), टॉम करन (37) और आदिल राशिद (नाबाद 35) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टॉम करन और राशिद ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े जिससे टीम 200 रन से आगे पहुंचने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जाम्पा के अलावा मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड (27 रन देकर एक) ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। पैट कमिन्स और मिशेल मार्श ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों दबाव में रखा। बेयरस्टो ने स्टार्क के पारी के पांचवें ओवर में विकेट के पीछे कैच दिया लेकिन तब तक वह खाता नहीं खोल पाए थे।
इसके एक ओवर बाद मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से रॉय को रन आउट किया। इसके बाद रूट और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के अलावा जोस बटलर (तीन) के 27 रन के अंदर पविलियन लौटने से इंग्लैंड बैकफुट पर चला गया। जाम्पा ने अपने पहले ओवर में रूट को स्लिप में कप्तान आरोन फिंच के हाथों कैच कराया जबकि मोर्गन को पगबाधा आउट किया। इस बीच पैट कमिंस ने बटलर का पगबाधा आउट किया।
वोक्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन जोश हेजलवुड ने इस ऑलराउंडर की पारी लंबी नहीं खिंचने दी। इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 149 रन हो गया जहां से ऑलराउंडर टॉम करन और राशिद ने जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। टॉम करन ने पांच चौके जबकि राशिद ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।