Friday , March 24 2023 1:39 PM
Home / Sports / दिल की बीमारी के चलते इंग्लैंड के जेम्स टेलर ने 26 साल की उम्र में लिया रिटायरमेंट

दिल की बीमारी के चलते इंग्लैंड के जेम्स टेलर ने 26 साल की उम्र में लिया रिटायरमेंट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर (James Taylor) को दिल की गंभीर बीमारी के चलते सिर्फ 26 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा है। यह जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को दी।

james-taylor_1

नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते थे जेम्स
नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले जेम्स ने पिछले सप्ताह कैम्ब्रिज एमसीसीयू के खिलाफ होने वाले मैच से नाम वापस ले लिया था, जिसकी वजह वायरल इन्फेक्शन को माना गया था।

बाद में कराए गए स्कैन से पता चला कि जेम्स को दिल की गंभीर बीमारी है, जिसे एराइथमॉजेनिक राइट वेन्ट्रीक्यूलर एराइथमिया (एआरवीसी) के नाम से जाना जाता है।

इसके बाद जेम्स टेलर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा, “यह मेरी ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल हफ्ता रहा… मेरी दुनिया पलट चुकी है… लेकिन मैं जूझता रहूंगा…”

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This