Tuesday , March 28 2023 8:31 AM
Home / Sports / इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ ऐसा रिकार्ड जो अब कोई नहीं बना सका

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ ऐसा रिकार्ड जो अब कोई नहीं बना सका

6a
शारजाह: सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की रिकार्ड अर्धशतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने आज यहां पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराया जो उसकी मई 2015 के बाद पहली जीत है। ब्रेथवेट ने पहली पारी में शुरू से लेकर आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर नाबाद 142 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद 60 रन बनाये। उन्हेें शेन डोरिच नाबाद (60) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला जिससे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की है। यह उसकी अपने से अधिक रैंकिंग की टीम के खिलाफ 2007 के बाद पहली जीत है।

बे्रथवेट के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकार्ड
यही नहीं पाकिस्तान की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले जैसन होल्डर की कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने पहली बार जीत का स्वाद चखा। यह वेस्टइंडीज का उनकी कप्तानी में 12वां टेस्ट मैच था। जहां तक बे्रथवेट की पारी का सवाल है तो दुनिया के पहले एेसे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जो मैच की दोनों पारियों में नाबाद रहे। पाकिस्तान ने पहले दोनों टेस्ट मैच जीते थे और इस तरह से उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की लेकिन इसके बावजूद उसे आईसीसी टेस्ट रेंटिंग में दो अंकों का नुकसान हुआ जबकि वेस्टइंडीज को दो अंकों का फायदा मिला। पाकिस्तान अब भी दूसरे नंबर पर है लेकिन उसके 109 अंक रह गये हैं और वह पहले नंबर पर काबिज भारत (115) से छह अंक पीछे हो गया है। वेस्टइंडीज के 69 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This