भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रविवार से धर्मशाला में शुरू हो रही है। टीम इंडिया का ये 900वां वनडे मैच होगा। न्यूजीलैंड टीम 1988 से अब तक 28 साल में भारत के खिलाफ भारत में कभी वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है। कीवी टीम के लिए मुश्किल, टीम इंडिया के पक्ष में हैं ये आंकड़े…
– 1988, 1995, 1999 और 2010 में भारत में हुई सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
– 1988 में दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में 4-0 से जीते। इसके बाद 1995 में अजहर की कप्तानी में 3-2 से जीते।
– 1999 में सचिन तेंडुलकर की कप्तानी में 3-2 से जीते। 2010 में गौतम गंभीर कप्तान थे और टीम इंडिया ने 5-0 से जीत दर्ज की थी।
-भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 मैचों में 46 वनडे जीते हैं। धर्मशाला वनडे टीम इंडिया का 900वां वनडे है।
धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
– हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत स्टेडियम में टीम इंडिया ने तीन मैच खेले। दो वनडे और एक टी20। सिर्फ एक वनडे में जीत मिली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2014 में।
– न्यूजीलैंड ने अब तक यहां वनडे नहीं खेला है। सिर्फ एक टी20 मैच खेला और जीता भी। टी20 वर्ल्ड कप में। तब ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया था।
– विराट कोहली यहां सेन्चुरी लगा चुके हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 127 रन बनाए थे।
धर्मशाला में रैना ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और वो ही बाहर
– सुरेश रैना का वायरल के चलते पहले वनडे से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
– रैना धर्मशाला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं। उन्होंने 2 मैच में 154 रन बनाए हैं।
– रैना की जगह मनीष पांडे को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है।
4 मैच जीतने पर सुधरेगी रैंकिंग
– टीम इंडिया अभी वनडे रैंकिंग में 110 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड 113 प्वाइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर।
– टीम इंडिया को रैंकिंग में सुधार के लिए पांच में से कम से कम चार मैच जीतने ही होंगे। तभी वो तीसरे नंबर पर पहुंच पाएगी।
ये कीवी बन सकते हैं खतरा
मार्टिन गुप्टिलः वनडे में डबल सेन्चुरी लगा चुके हैं। पिछले 10 वनडे में पांच हाफ सेन्चुरी और 1 सेन्चुरी लगाईं।
ईश सोढ़ीःभारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में 4 ओवर में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया से जीत छीन ली थी।
मिशेल सैंटनरःअच्छे फॉर्म में हैं। टेस्ट सीरीज में 10 विकेट लिए। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे।