Tuesday , March 21 2023 9:13 PM
Home / Entertainment / Bollywood / HOT TO HANDLE! ऐश्वर्या-रणबीर की सबसे हॉट तस्वीरें आई सामने, अभिषेक को होगी जलन

HOT TO HANDLE! ऐश्वर्या-रणबीर की सबसे हॉट तस्वीरें आई सामने, अभिषेक को होगी जलन

8b
फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की शानदार केमेस्ट्री चर्चा इन दिनों हर तरफ है। इसी बीच इन दोनों स्टार्स ने एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणबीर और ऐश्वर्या ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया है. इस तस्वीर में रणबीर सोफे पर बैठे हुए हैं और ऐश्वर्या उनकी गोद में लेटी हुई हैं। ऐश्वर्या ने इसमें सफेद शर्ट के साथ बूट्स पहना हुआ है।

सबसे पहले ये तस्वीर सामने आई जिसमें रणबीर सोफे पर बैठे हुए हैं और ऐश्वर्या उनकी गोद में लेटी हुई हैं। ऐश्वर्या ने इसमें सफेद शर्ट के साथ बूट्स पहना हुआ है। अब इसी फोटोशूट की कुछ और भी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें इन दोनों की सिज़लिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

इन दोनों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इसी महीने दीवाली पर 28 तारीख को रिलीज हो रही है। सेंसर बोर्ड ने इनकी फिल्म में तीन कट लगाए हैं और यूए सर्टिफिकेट देते हुए इस फिल्म को पास कर दिया है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This