Wednesday , July 9 2025 12:11 PM
Home / Sports / कितनी सैलरी पर माने गौतम गंभीर, टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कितने पैसे दे रही BCCI?

कितनी सैलरी पर माने गौतम गंभीर, टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कितने पैसे दे रही BCCI?


राहुल द्रविड़ को सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी। वह तीन साल तक इस पद पर बने रहे। अब नए हेड कोच गौतम गंभीर का वेतन कितना है, हर कोई यही जानना चाहता है कि उन्हें इस हाई प्रोफाइल जॉब के लिए कितने पैसे मिलेंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने 9 जुलाई को टीम इंडिया के हेड कोच पद पर गौतम गंभीर के नाम पर मुहर लगा दी। अधिकारिक रूप से गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी चुन लिया गया। गौतम गंभीर 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे। हाल ही में अपनी मेंटॉरशिप में कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा। इस बीच जो एक सवाल सभी के जेहन में कौंध रहा है वो ये कि गौतम गंभीर की सैलरी कितनी है। दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अपने हेड कोच को इस जिम्मेदारी के लिए कितने पैसे दे रहा है।
गौतम गंभीर की सैलरी कितनी? – मीडिया सूत्रों की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर की नियुक्ति की वित्तीय औपचारिकताएं अभी पूरी की जानी बाकी हैं। हालांकि पता चला है कि उनका वेतन अभी तय किया जाना बाकी है। गंभीर की सैलरी राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के समान होने की उम्मीद है। द्रविड़ को इस काम के सालाना 12 करोड़ रुपये मिलते थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘गौतम के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था, वेतन और अन्य चीजों पर काम किया जा सकता है। यह 2014 में रवि शास्त्री जैसा मामला ही है, जिसमें उन्हें पहली बार मुख्य कोच डंकन फ्लेचर की जगह क्रिकेट निदेशक बनाया गया था। जिस दिन रवि जुड़े थे, उनका तो अनुबंध भी नहीं था और चीजें बाद में पूरी की गईं। गौतम के मामले में भी, कुछ बारिकियों पर काम जारी है। उनका वेतन राहुल द्रविड़ के समान ही होगा।’
तीन साल और तमाम चुनौतियां – इस समय गंभीर के लिए सबसे अहम चीज तीन साल के कार्यकाल के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के मद्देनजर पसंदीदा सहयोगी स्टाफ रखना है। पता चला है कि गंभीर को काम करने के लिए अपनी टीम मिलेगी जो एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी) के कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे। गंभीर ने कहा था, ‘क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।’