Monday , March 17 2025 1:17 AM
Home / Sports / किस्मत हो तो ऐसी… 27 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू, पहले ही मैच में मिल गई कप्तानी

किस्मत हो तो ऐसी… 27 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू, पहले ही मैच में मिल गई कप्तानी


जिम्बाब्वे के 27 वर्षीय जोनाथन कैंपबेल को आपातकालीन स्थिति में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट कप्तानी सौंपी गई। वह अपने करियर का पहला ही टेस्ट खेल रहे हैं। जोनाथन के पिता भी जिम्बाब्वे टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अभी तक चार ही पिता और पुत्र की जोड़ी ने टेस्ट में कप्तानी की है।
टेस्ट खेलने हर क्रिकेटर खिलाड़ी का सपना होता है। कभी कम लोगों का ही यह सपना पूरा हो जाता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी काफी लकी होते हैं और अपने पहले ही टेस्ट में उन्हें कप्तानी करने का मौका मिल जाता है। वो भी तक जब वह देश का टेस्ट में पहला मैच न हो। पिछले 50 साल में दुनिया में दो ही ऐसे खिलाड़ी थे, जो अपने डेब्यू टेस्ट में टीम के कप्तान रहे। अब इसमें तीसरा नाम जिम्बाब्वे के जोनाथन कैंपबेल का जुड़ गया है।
पारिवारिक कारण से हटे एर्विन – जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जोनाथन कैंपबेल को कप्तान बनाया। नियमित कप्तान क्रेग एर्विन पारिवारिक आपातस्थिति के कारण मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह जोनाथन को कप्तानी सौंपी गई। 27 वर्षीय जोनाथन के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन पारिवारिक आपात स्थिति के कारण आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से हट गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जोनाथन कैंपबेल टीम का नेतृत्व करेंगे।’
देश का पहला टेस्ट नहीं होने के बाद भी अपने डेब्यू टेस्ट में कप्तान (पिछले 50 साल)
ली जर्मन (न्यूजीलैंड vs भारत) – 1995
नील ब्रांड (दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड) – 2024
जोनाथन कैंपबेल (जिम्बाब्वे vs आयरलैंड) – 2025
दिलचस्प बात यह है कि जोनाथन जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कैंपबेल के बेटे हैं। उनके चाचा डोनाल्ड भी जिम्बाब्वे के लिए खेले थे। यह जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे का नेतृत्व करने वाली पहली पिता-पुत्र की जोड़ी बन गई। जोनाथन ने अपने करियर में 34 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने 1913 रन बनाने के साथ 42 विकेट भी लिए हैं। उनके पिता एलिस्टेयर ने 60 टेस्ट मैच और 188 वनडे मैच खेले। उन्होंने क्रमशः 2858 और 5185 रन बनाए।
260 रनों पर सिमटी आयरलैंड – जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को पहली पारी में 260 रनों पर समेट दिया। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने शानदार सात विकेट लिए। आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्राइन ने नाबाद 90 रन बनाए, जबकि मार्क अडायर ने 78 रन बनाए। पहले दिन स्टंप के समय जिम्बाब्वे ने एक विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।