Friday , March 24 2023 7:34 AM
Home / Sports / IND V/S ENG: टॉस जीतकर दो बदलावों के साथ बल्लेबाज़ी को उतरी टीम इंडिया, शुरूआती 5 ओवर में ही लगे 2 झटके

IND V/S ENG: टॉस जीतकर दो बदलावों के साथ बल्लेबाज़ी को उतरी टीम इंडिया, शुरूआती 5 ओवर में ही लगे 2 झटके

15
विशाखापट्टनम। इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेेबाजी का निर्णय लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतर रही है। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अमित मिश्रा की जगह युवा स्पिन गेंदबाज जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

यादव का ये डेब्यू टेस्ट मैच है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था।

राजकोट में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना का शिकार बने भारतीय स्पिनरों से यहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। एक तरफ जहां पहले टेस्ट में पूरी तरह हावी रहने वाली कुक सेना का मनोबल शिखर पर है वहीं दूसरी ओर कोहली के रणबांकुरे इस मैच में उन्हें पस्त करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

राजकोट में भारतीय गेंदबाजी खासकर स्पिनरों के प्रभावहीन प्रदर्शन ने टीम को काफी नुकासन पहुंचाया। साथ ही बल्लेबाजों ने भी कुछ खास नहीं किया।

स्पिनरों के लिए मददगार रह सकती है पिच
विजाग के क्यूरेटर दावा किया था कि पिच पर घास नहीं छोड़ी गई है। इस कारण पिच पर गेंद दूसरे दिन से ही टर्न लेने लगेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बहुत कुछ मौसम के मिजाज पर भी निर्भर करेगा। इन सब के बाद भी अगर गेंद टर्न लेनी शुरू हो जाए तो फिर यहां अश्विन-जडेजा का कमाल देखने को मिल सकता है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This