Monday , October 7 2024 1:32 PM
Home / Sports / टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हो सकते है किडनैप

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हो सकते है किडनैप

virat
मुंबई: इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किडनैप हो सकते हैं। जी हां, ये खबर आई है मूवी ढिशुम के सेट से, जहां विराट के किडनैप की साजिश रची जा रही है। जहां एक ओर विराट कोहली की लोकप्रियता चरम पर है, वहीं विराट के खिलाफ ऐसी साजिश की खबर उनके फैन्स के लिए बुरी साबित हो सकती है।

दरअसल में विराट कोहली का यह किडनैप असल जिन्दगी में नहीं, बल्कि फिल्म के दौरान किया जाएगा, और ये किडनैप और कही नही, बल्कि एक्टर जॉन अब्राहम और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ में फिल्माया जानेवाला है। जिसकी रिहर्सल एक जून से शुरु हो जाएगी। इस फिल्म में विराट के फैन्स को विराट के जीवन की झलक देखने को मिलेगी।

इस फिल्म में साकिब सलीम जो किरदार निभा रहे हैं वह वह विराट कोहली से प्रेरित है। फिल्म के एक सीन में साकिब का अपहरण हो जाता है, जिसे फिल्म में एक सफल क्रिकेटर के रूप में दिखाया गया है, जो अपनी बेस्ट फॉर्म में है और टीम को जीत दिला रहा है। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का डायरेक्शन वरुण के बड़े भाई और डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने किया है। जो 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है।