Tuesday , February 11 2025 10:54 AM
Home / Sports / भारत ने न्यूजीलैंड को ३-२ से हरा एक दिवसीय श्रंखला जीती

भारत ने न्यूजीलैंड को ३-२ से हरा एक दिवसीय श्रंखला जीती

amit_mishra_nz_806_1477752847027न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज भारत ने 3-2 से जीत ली। शनिवार को हुए आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से कोई सीरीज नहीं हारने के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। इस सीरीज को मिलाकर 1988 से अब तक 28 साल में भारत ने न्यूजीलैंड के साथ होम ग्राउंड पर 5 वनडे सीरीज खेली हैं, और पांचों में उसे जीत मिली है।। इस सीरीज की बात करें तो पूरी सीरीज में केवल इंडियन प्लेयर्स छाए रहे। चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग हर मामले में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा।ये बने टीम इंडिया की सीरीज जीत के हीरो…

– अमित मिश्राः आखिरी वनडे में 5 विकेट लेने के साथ ही सीरीज में 15 विकेट झटके
– विराट कोहलीः एक सेन्चुरी और दो हाफ सेन्चुरी के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए
– केदार जाधवः पार्ट टाइम बॉलर के तौर पर सीरीज में 6 विकेट लिए, काफी किफायती साबित हुए
– अजिंक्य रहाणेः एक हाफ सेन्चुरी समेत सीरीज में 192 रन बनाए
– एमएस धोनीःएक हाफ सेन्चुरी समेत सीरीज में 143 रन बनाए
– उमेश यादवः सीरीज में 8 विकेट लिए, कई मैचों में टीम को शुरुआती विकेट दिलाए

सीरीज में टीम इंडिया के रिकॉर्ड

– 900 वनडे खेलने वाला पहला देश बना भारत
– वनडे के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने धोनी
– अमित मिश्रा ने पूरे किए 50 ODI विकेट
– धोनी ने पूरे किए 9000 ODI रन
– विराट ने सबसे पहले पूरे किए 7500 रन
– न्यूजीलैंड के खिलाफ बेस्ट परफॉर्मेंस बने अमित मिश्रा
आखिरी मैच में क्या हुआ

– टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 269 रन बनाए।
– पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की।
– रोहित के आउट होने के बाद विराट और धोनी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।
– इसके बाद भारत के कुछ विकेट लगातार गिर गए। छठे विकेट के लिए जाधव और पटेल ने 46 रन की पार्टनरशिप की।
– भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 70, विराट कोहली ने 65, धोनी ने 41 और केदार जाधव ने 37* रन की इनिंग खेली।

न्यूजीलैंड 139 बॉल पर हुई ऑल आउट

– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथी बॉल पर ही गुप्टिल आउट हो गए।
– इसके बाद तो विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो आखिरी तक नहीं रूका।
– न्यूजीलैंड की बैटिंग को इसी बात से समझा जा सकता है कि उनके 5 बैट्समैन 0 रन पर आउट हुए।
– वहीं केवल तीन बैट्समैन ही दो अंकों में रन बना पाए। जिनमें भी 27 हाईएस्ट स्कोर रहा।
– इस मैच में न्यूजीलैंड 23.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम केवल 139 बॉल पर आउट हो गई।
– इससे पहले साल 2000 में वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 24.4 ओवर में ऑलआउट हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *