भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क में 22 सितंबर से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान बारिश होने की आशंका है। आज भी टीम इंडिया बारिश के कारण अभ्यास नहीं कर सकी। सुबह टीम मैदान पर पहुंची थी लेकिन बारिश होने के कारण खिलाड़ी वापस लौट गए।
बढऩे वाली है दोनों टीमों की मुश्किल
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी अनिरूध्द दुबे के अनुसार टेस्ट मैच से पहले और मैच के दौरान हल्की और भारी बारिश की संभावना है। साथ ही तापमान और बढ़ती नमी खिलाडिय़ों को परेशान कर सकती है।
अभ्यास कार्यक्रम करना पड़ा रद्द
कल शाम यहां पहुंची भारतीय टीम को आज दोपहर एक बजे से अभ्यास करना था लेकिन साढ़े बारह बजे से बारिश होने लगी जिसके कारण अभ्यास का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि आज सुबह टीम इंडिया के कुछ खिलाडिय़ों ने मैदान में एक्सरसाइज की। अभ्यास का कार्यक्रम दोपहर एक से चार बजे तक था लेकिन बारिश होने के कारण टीम के खिलाड़ी होटल वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है और अगर कल सुबह मौसम ठीक रहा तो टीम अभ्यास करेगी।