Sunday , June 15 2025 12:30 PM
Home / Sports / IndvsEng: भारत के 2 विकेट पर 266 रन

IndvsEng: भारत के 2 विकेट पर 266 रन

1
मुम्बई: इंगलैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन आज लंच तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट पर 247 रन बना लिए। मुरली विजय 124 और विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। । चेतेश्वर पुजारा तीसरे दिन की दूसरी ही बॉल पर जेक बॉल का शिकार बन गए और अपनी 12वीं हाफ सेन्चुरी से 3 रन दूर रह गए और विराट कोहली ने साल 2016 में अपने 1000 न पूरे कर लिए हैं।

ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल
भारत ने इंगलैंड के 400 रन के स्कोर के जवाब में लोकेश राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद विजय (नाबाद 70) और पुजारा (नाबाद 47) की चिर-परिचित जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने पांव जमा दिए। इन दोनों ने अब तक दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ लिए हैं जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 146 रन बनाए हैं और वह इंगलैंड से 254 रन पीछे है।

बटलर-बॉल ने किया भारतीय गेंदबाजों को निराश
इससे पहले कीटन जेनिंग्स (112) के कल अपने पदार्पण मैच में शतक के बाद आज जोस बटलर (76) और जैक बॉल (31) ने 9वें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया। इंगलैंड ने सुबह 5 विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज 112 रन जोड़कर 400 रन के जादुई आंकड़े को छुआ।

पुजारा के इंगलैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे
राहुल (24) और विजय ने इंगलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने विश्वसनीय शुरूआत की। इंगलैंड के तेज गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदों ने उनकी परीक्षा ली लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इंगलैंड को पहली सफलता स्पिनर मोईन अली ने दिलाई। राहुल उनकी गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और बोल्ड हो गए। पिच से टर्न मिल रहा था और इंगलैंड ने 7 ओवर के बाद ही दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगा दिया था। विजय भी जब 45 रन पर थे तब विकेटकीपर जोनी बेयरस्टो ने उन्हें स्टंप आऊट करने का आसान मौका गंवाया। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान इंगलैंड के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह 12वें भारतीय बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *