पंजाब के लिए 15 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मार्कस स्टॉनिश मैन ऑफ द मैच बने।
विशाखापट्नम. आईपीएल-9 के एक लो-स्कोरिंग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई ने जीत के लिए 125 रन का टारगेट दिया था, जवाब में पंजाब की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के बाद पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है, वहीं इस हार ने मुंबई की टीम के लिए आगे के मैचों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मैच समरी इन शॉर्ट…
– टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 124 रन बनाए।
– पंजाब के बॉलर्स ने शुरू से ही मुंबई पर दबाव बना दिया, और दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका दे दिया। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे। जिससे मुंबई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
– मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड ने 27, नीतिश राणा ने 25 और क्रुणाल पांड्या ने 19 रन की इनिंग खेली।
– पंजाब के लिए मार्कस स्टॉनिश ने 4, तो वहीं संदीप और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
– टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर हाशिम अमला आउट हो गए।
– लेकिन इसके बाद रिद्धिमान साहा और कप्तान मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी।
– रिद्धिमान साहा ने 56 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाए, वहीं कप्तान मुरली विजय ने नॉट आउट 54* रन (5 चौके, 1 छक्का) बनाकर मैच जीता दिया।
– पंजाब के लिए 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मार्कस स्टॉनिश मैन ऑफ द मैच बने।
पंजाब के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन
– पंजाब को पहला झटका पहले ही ओवर में हाशिम अमला (0) के रूप में लगा। उन्हें टिम साउदी ने lbw कर पवेलियन भेज दिया।
– इसके बाद बैटिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा ने क्रीज पर खड़े कप्तान मुरली विजय का खूब साथ दिया।
– दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए लंबी पार्टनरशिप करते हुए 116 रन जोड़े।
– पंजाब की टीम को दूसरा झटका 16वें ओवर में रिद्धिमान साहा के रूप में लगा। उन्हें मैक्लिंघन ने बोल्ड कर दिया।
– रिद्धिमान साहा 40 बॉल पर 56 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर आउट हुए।
– अगले बैट्समैन के रूप में आए ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना मैक्लिंघन की बॉल पर पोलार्ड को कैच दे बैठे। ये पंजाब का तीसरा विकेट था।
– इसके बाद कप्तान मुरली विजय (52 बॉल, 54* रन) और गुरकीरत मान (4 बॉल, 6* रन) ने नॉट आउट रहते हुए टीम को जीत दिला दी।
किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
मुरली विजय नॉट आउट 54 52 5 1
हाशिम अमला lbw बो. साउदी 0 5 0 0
रिद्धिमान साहा बो. मैक्लिंघन 56 40 6 1
ग्लेन मैक्सवेल कै. पोलार्ड बो. मैक्लिंघन 0 1 0 0
गुरकीरत सिंह नॉट आउट 6 4 1 0
कैसे रही मुंबई इंडियन्स की बैटिंग
– मुंबई की टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा। जब मोहित शर्मा की बॉल पर उन्मुक्त चंद बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका कैच गुरकीरत मान ने लिया।
– अगले बैट्समैन अंबाती रायुडू भी नए ओवर में आउट हो गए। वे बिना खाता खोले संदीप शर्मा की बॉल पर बोल्ड हो गए।
– मुंबई को तीसरा झटका नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने 15 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
– दो ओवर बाद ही नीतिश राणा भी 25 रन (28 बॉल, 3 छक्के) बनाकर आउट हो गए। वे स्टॉनिश की बॉल पर साहा को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 10.4 ओवर में 4 विकेट पर 47 रन था।
– कुछ देर बाद ही स्टॉनिश ने जोस बटलर (9 रन) को आउट कर मुंबई की टीम को पांचवां झटका दिया। गुरकीरत सिंह ने बाउंड्री पर एक बेहद शानदार कैच लपक कर बटलर को आउट किया।
– 17वें ओवर में लगातार दो बॉल पर मुंबई के दो विकेट गिरे। मार्कस स्टॉनिश ने पहले क्रुणाल पांड्या को 19 रन (12 ब़ॉल, 1 चौका, 1 छक्का) पर अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
– इसके बाद अगली ही बॉल पर स्टॉनिश ने कीरोन पोलार्ड को बोल्ड कर मुंबई को सातवां झटका दिया। पोलार्ड 20 बॉल पर 27 रन (3 छक्के) बनाकर आउट हुए।
– टिम साउदी (1 रन) और मिशेल मैक्लिंघन (4 रन) भी कुछ ही देर में पवेलियन लौट गए। साउदी को मोहित शर्मा ने आउट किया, तो वहीं मैक्लिंघन का विकेट संदीप शर्मा ने लिया।
– हरभजन सिंह (14*) और जसप्रीत बुमराह (2*) नॉट आउट रहे।
मुंबई इंडियंस का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा बो. अक्षर पटेल 15 24 1 0
उन्मुक्त चंद कै. गुरकीरत बो. मोहित शर्मा 0 4 0 0
अंबाती रायुडू बो. संदीप शर्मा 0 3 0 0
नीतिश राणा कै. साहा बो. स्टॉनिश 25 28 0 3
जोस बटलर कै. गुरकीरत बो. स्टॉनिश 9 10 1 0
कीरोन पोलार्ड बो. स्टॉनिश 27 20 0 3
क्रुणाल पांड्या कै. पटेल बो. स्टॉनिश 19 12 1 1
हरभजन सिंह नॉट आउट 14 10 1 1
टीम साउदी कै. गुरकीरत बो. मोहित शर्मा 1 3 0 0
मिशेल मैक्लिंघन कै. मिलर बो. संदीप शर्मा 4 4 1 0
जसप्रीत बुमराह नॉट आउट 2 2 0 0